झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने किया झंडोत्तोलन
Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ रवि रंजन ने हाईकोर्ट परिसर में झंडा फहराया। इस दौरान उनके साथ हाईकोर्ट के सभी जज मौजूद रहे। इससे पहले हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने झंडे को सलामी दी। इसके बाद जस्टिस डॉ रवि रंजन ने झंडोत्तोलन किया।
झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति के कई गीत गाए गए। इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया गया है। यहां मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे से निर्धारित दूरी का पालन किया।
इसे भी पढ़ेंः सभी न्यायिक अधिकारियों को एक्स श्रेणी सुरक्षा देने के मामले में 17 अगस्त को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
इसके बाद महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने झंडा फहराया। इस दौरान सभी सरकारी वकील मौजूद रहे। इसके बाद बच्चों को मिटाई भी बांटी गई। इसी क्रम में झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से भी हाईकोर्ट परिसर में झंडात्तोलन किया गया।
एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, महासचिव नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा और कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से झंडात्तोलन किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।