रांचीः झारखंड अधिवक्ता मंच, रांची झारखंड के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरुवार 19 सितंबर 2024 को एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर एक चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें राजधानी रांची में विधि की पढ़ाई(एलएलबी तीन एवं पांच वर्ष)एवं स्नात्तोकत्तर एवं शोध्र के लिए सरकारी कॉलेज की स्थापना करने, राज्य के सभी विवि में यूजीसी के मापदंड अनुरूप गुणवत्ता पूर्व शिक्षा के लिए योग्य शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, राज्य में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल लाकर कानून बनाने एवं जिला जज की नियुक्ति में समाज के सभी वर्गों की प्रतिनिधि सुनिश्चित करना शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अधिवक्ता मंच रांची के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार के साथ योगेंद्र प्रसाद, सतीश कुमार, रोहण ठाकुर एवं उमाशंकर कुमार शामिल थे। राज्यपाल में उनकी मांगों को देखा और उस पर चर्चा भी की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रांची में एक भी सरकारी विधि कॉलेज नहीं है। जिसके कारण निर्धन परिवार के बच्चों को एलएलबी करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।