6th JPSC: अंतिम परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर आठ सितंबर को सुनवाई

रांची। छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान तकनीकी दिक्कतों की वजह से जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि आठ सितंबर को निर्धारित की है। इस मामले में कृष्ण मुरारी चौबे की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

याचिका में कहा गया है कि जेपीएससी ने अंतिम परिणाम जारी करने में गड़बड़ी की है। पेपर वन के क्वालिफाइंग मार्क्स को जोड़ने की वजह से कई ऐसे अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था। विज्ञापन की शर्तों के अनुसार पेपर वन में सिर्फ क्वालिफाइंग मार्क्स लाना था और उक्त नंबर को कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़ा जाना था, लेकिन जेपीएससी ने क्वालिफाइंग मार्क्स को भी कुल प्राप्तांक में जोड़ दिया है। ऐसे में अंतिम परिणाम को रद किया जाना चाहिए।

मंगलवार को इस मामले में सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुरू हुई, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस मामले को अगली तिथि के लिए स्थगित करना पड़ा। हाईकोर्ट अब इस मामले में आठ सितंबर को सुनवाई करेगा।

इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ताओं के बकाया मानदेय का भुगतान करे राज्य सरकार

Rate this post
Share it:

Leave a Comment