Civil Court NewsJharkhand
सावधानः रांची के न्यायायुक्त का फेक आईडी से अधिवक्ताओं से ठगी का प्रयास
सावधानः सिविल कोर्ट रांची के न्यायायुक्त दिवाकर पांडे का फोटोग्राफ पेस्ट करके एक नंबर से अधिवक्ताओं को भेज कर कुछ वोलंटरी सहायता की बात कही जा रही है। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने तमाम अधिवक्ताओं के सूचित किया है कि यह मैसेज गलत व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इस तरह के मैसेज पर संज्ञान ने ले। जिस नंबर से WhatsApp किया जा रहा वह श्रीलंका का कोड लगा हुआ है।
ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करने की अपील की है। फेक आईडी से मैसेज कर साइबर अपराध कर रहा है। यह मैसेज सरासर गलत हो रहा है। उनका फोटो और पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे धोखेबाज को पकड़वाने की कोशिश करें।