रांचीः आरडीबीए के अधिवक्ता पर मुवक्किल के साथ मारपीट का आरोप, कोतवाली थाने में प्राथमिकी
रांचीः रातू थाना क्षेत्र के कमड़े में रहने वाले रवींद्र कुमार तिवारी पर सिविल कोर्ट रांची परिसर में बीते शुक्रवार को अधिवक्ता विनोद सिंह ने हमला किया। वकील विनोद सिंह ने हाथ में पहने कड़ा से रवींद्र तिवारी के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फूट गया। इसके अलावा उनके शरीर के विभिन्न अंगों पर अंदरूनी चोट लगी है। पीड़ित की लिखित शिकायत पर कोतवाली थाना में अधिवक्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपलेन केस संख्या 31/2018 में अपनी उपस्थिति दर्ज कारने आया था और कोर्ट रूम में मैंने जज के समक्ष बोला कि जितू उरांव जिसने मेरे ऊपर केस किया है। उससे बात हो गई है वो वैष्णो देवी जा रहा है, उसने बोला है कि जब मैं वापस आऊंगा तो पैसा दें देंगे तो केस वापस ले लेंगे। इस बीच विपक्षी के वकील जिसकी फ्रेंच कट दाढ़ी थी बोला कि यह कचहरी है यहां जो हम बोलते हैं वही कानून होता है। इस पर विवाद हुआ और हाथ में जो स्टील का भारी सा नुकीला कड़ा पहने हुआ था, उससे मेरे सिर के पिछले हिस्से के ऊपर कई बार, जानलेवा हमला किया, जिससे मेरे सिर में तेजी से रक्त बहने लगा और सफेद शर्ट, बनियान खून से भींग गया। ऐसे वकील पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।