high court news
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में बिजली आपूर्ति ठप, 1.25 घंटे पूरे परिसर में अंधेरा ही अंधेरा, सुनवाई पर आंशिक असर
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को प्रातः 9.30 बजे से केबल में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई थी। इससे हाईकोर्ट परिसर में सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा छाया रहा। तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए बिजली विभाग को घंटों लगा। निर्धारित समय पर कोर्ट जज और अधिवक्ता पहुंचे, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी और अंधेरे रहने के कारण सुनवाई बाधित रही। दिन के करीब 11 बजे बिजली बहाल हुआ।
इसके बाद अधिवक्ताओं ने सुनवाई में हिस्सा लिया। लगभग 1.25 घंटे बिजली ठप रही। बिजली गुल होने के कारण सभी अधिवक्ता हाईकोर्ट के कॉरिडोर में जमा हो गए। हालांकि कुछ अधिवक्ता कोर्ट रूम में कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेते दिखे। जज कृत्रिम लाइट में कोर्ट की कार्यवाही शुरू कर दी थी।