रांचीः कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल को रहना पड़ेगा अभी जेल में, पीएमएलए कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
रांचीः सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री कर उस अवैध कमाई का मनी लाउंड्रिंग करने से जुड़े मामले में जेल में बंद कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल फिलहाल सलाखों के पीछे रातें काटनी होगी। पीएमएलए कोर्ट से झटका लगा। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका कोर्ट ने सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 19 अगस्त को याचिका दाखिल की थी।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने जेल में बिताई गई अवधि को देखते हुए जमानत देने का अनुरोध किया। जिसका विरोध ईडी की ओर से किया गया। कहा मामले में याचिकाकर्ता पर आरोप तय कर दिया गया है। बाहर आने पर ट्रायल प्रभावित हो सकता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने जमानत देने से इनकार किया। अमित अग्रवाल को ईडी ने उक्त मामले में 7 जून 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से जेल में है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिली है।