एक्टिंग चीफ जस्टिस एसएन प्रसाद ने कहा- राज्य के अधिवक्ताओं को लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के बैनर तले 7 अगस्त बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्टेशन रोड स्ठित होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि रांची जिला बार एसोसिएशन समेत राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को कम से कम सही तरीके से बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। यह कोशिश होगी कि राज्य के अधिवक्ताओं को लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मैं भी आप लोगों के बीच का था और सेवानिवृत्ति के बाद आप लोगों के साथ ही रहूंगा। इस पर अपने स्तर पर व्यवस्था करने की कोशिश में लगे हुए है। कहा कि सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त या प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिर्फ चैंबर में नहीं बैठे बल्कि सिविल कोर्ट में साफ-सफाई(वाशरूम) की क्या स्थिति है । इसका भी निरीक्षण समय समय पर करें।
राज्य के सभी सिविल कोर्ट परिसर में महिलाओं के लिए एक कॉमन रूम की व्यवस्था कराने पर काम चल रहा है। ताकि कोई महिला अधिवक्ता या सिविल कोर्ट आनेवाली कोई महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराने में शर्मिंदगी महसूस न करें। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी जिला बार भवनों में महिलाओं के लिए कामन रूम और लिटिगेंट के लिए वाशरूम की व्यवस्था के लिए जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही के अनुरोध पर सिविल कोर्ट रांची एवं बार एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा। जिला प्रशासन से जमीन स्थानांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हरेक कोर्ट बिल्डिंग को एक-दूसरे से कनेक्ट करने की कोशिश रहेगी। सम्मान कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने झारखंड अधिवक्ता भवन का निर्माण, अधिवक्ता कॉलोनी, सिविल कोर्ट में न्याय भवन, जहां बार भवन की सुविधा नहीं वहां बार भवन की मांग, महिलाओं के साथ पुरुषों के वाशरूम समेत अन्य बुनियादी सुविधा की मांग रखी। रांची जिला बार एसोसिएशन के बगल स्थित शिक्षा विभाग वाले भूखंड को रांची जिला बार को हस्तांतरित करने का आग्रह किया था। इस दिशा में उक्त भूखंड को रांची जिला बार को सौंपने के लिए जो कार्यवाही हो रही है, उसका हमलोग स्वागत करते हैं और आपके आभारी हैं। यह कार्य आपके कार्यकाल में पूरे हो जाए राज्य के अन्य बार में भी जो अन्य अधूरे कार्य हैं, वे भी पूर्ण हो जाए तो राज्य के अधिवक्ता आपके आभारी रहेंगे।
सम्मान समारोह में धन्यवाद ज्ञापन स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने किया। इस दौरान हाई कोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस अनिल कुमार चौधरी, जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी, जस्टिस नवनीत कुमार, जस्टिस एके राय, जस्टिस, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, बीसीआइ सदस्य प्रशांत सिंह, महेश तिवारी, रिंकू भकत, राधेश्याम गोस्वामी, हेमंत कुमार शिकरवार, ऋतु कुमार राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन व अनुमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।