Promotion: एसडीओ पद पर प्रोन्नति की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
Ranchi: Promotion झारखंड हाईकोर्ट में एसडीओ पद पर प्रोन्नति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी। डिप्टी कलेक्टर से एसडीओ के पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा किए जाने के बाद भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है, जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने राज्य सरकार को इस मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा था। अदालत ने कहा कि जब रोक के बावजूद अन्य विभागों में प्रोन्नति दी गई है तो इस मामले में कोर्ट के आदेश का इंतजार क्यों किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः Court News: जज के सजा सुनाते ही अदालत की बिल्डिंग से कूदा चोरी का आरोपी, अस्पताल में हो रहा इलाज
अदालत ने कहा कि अब इस मामले में सरकार को अब और समय नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर राजकिशोर प्रसाद व अन्य 19 लोगों की ओर से याचिका दाखिल की गई है। पूर्व की सुनवाई में अधिवक्ता चंचल जैन ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर से एसडीओ पद पर प्रोन्नति के लिए 24 दिसंबर 2020 को डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति कमेटी) की बैठक हुई।
इसमें सभी आहर्ता पूरा करने वालों को प्रोन्नत दिए जाने की अनुशंसा कर दी गई। लेकिन इसी दिन कार्मिक विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया। इसमें कहा गया कि राज्य में होने वाली सभी प्रोन्नति पर अगले आदेश तक रोक रहेगी। इसके बाद उनकी प्रोन्नति के लिए अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई।
सुनवाई के दौरान यह भी कहा गया है कि जब विभागीय प्रोन्नति कमेटी ने वादियों को प्रोन्नति देने की अनुशंसा कर दी है, तो अधिसूचना जारी करने में देर नहीं होनी चाहिए। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से लिया गया निर्णय न्यायसंगत है या नहीं। इसलिए इसे खारिज किया जाए।