Civil Court News
PMLA Court: जमीन फर्जीवाड़े में जेल में बंद आरोपी बिपिन सिंह ने लगाई जमानत की गुहार, सुनवाई Friday को
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद जमीन कारोबारी बिपिन कुमार सिंह ने जमानत की गुहार लगाते हुए गुरुवार को याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। आरोपी विगत 16 अप्रैल से जेल में है।
ईडी ने जमीन घोटाले को लेकर बीते 16 अप्रैल को की गई छापेमारी के बाद बिपिन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। छापेमारी में ईडी ने आरोपी के आवास से काफी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किया है। मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। मामला पुलिस पेपर पर है।