झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के सवाल पूछे जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। प्रार्थी कुंज बिहारी व अमितोष महतो ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि 14 जून की प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को गलत सवाल दिए गए और सवाल भी पाठ्यक्रम से बाहर के थे। पंचपरगनिया एवं कुरमाली के पेपर में सवाल गलत दिए गए। यह परीक्षा दो कैटेगरी में ली गयी थी।
पहले कैटेगरी पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक और दूसरी कैटेगरी छठी से आठवीं कक्षा तक की थी। लेकिन अभ्यर्थियों को जो सवाल मिले वह ठीक उल्टा थे। पहले से पांचवी कक्षा के लिए परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को छठी से आठवीं वाले और छठी से आठवीं की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के सवाल मिले। ऐसे सवालों की संख्या लगभग 50 है।