Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव की दोबारा मतगणना बुधवार को होगी। मतगणना सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। इसकी जानकारी हाई कोर्ट प्रशासन को भी दे दी गई है। निर्वाची पदाधिकारी मृणाल कांति राय ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पर्यवेक्षक और निर्वाची पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। इसलिए दोबारा मतगणना होगी। 23 जनवरी को मतगणना को दौरान हंगामा होने के बाद निर्वाची पदाधिकारियों ने मतदान रद करने का निर्णय लिया था और बैलेट सहित कमरे को सील कर दिया गया। इसके बाद इसकी रिपोर्ट बार काउंसिल को भेजी गई थी। सात पदाधिकारी सहित नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था।
बार काउंसिल के आदेश को हाई कोर्ट में दी चुनौती
झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की दोबारा मतगणना कराने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। चुनाव में उम्मीदवार अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बार काउंसिल के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 2015 में बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) ने एक पत्र जारी कर कहा था कि झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में स्टेट बार काउंसिल हस्तक्षेप नहीं करेगी। लेकिन बार काउंसिल इस मामले दोबारा मतदान करने का आदेश जारी किया है। उनकी ओर से कोर्ट में विशेष सुनवाई के लिए मेंशन किया गया। अदालत ने उन्हें संबंधित सभी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बुधवार को फिर से मामले को कोर्ट में सुनवाई के लिए मेंशन किया जाएगा।