Civil Court News
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में 13वीं गवाही पूरी
पूजा सिंघलः मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले मे पीएमएलए कोर्ट में गवाही दर्ज की। ईडी की ओर से जारी गवाह पंतजलि मिश्रा की गवाही दर्ज की गई। गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से जिरह किया गया। गवाह ने ईडी को दिए बयान को कोर्ट में कहा।
गवाही के दौरान जेल में बंद पूजा सिंघल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति होकर सुन रही थीं। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 10 जुलाई निर्धारित की है। ईडी ने मामले में अब तक 13 गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है। पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है