आदेश के बाद भी पूर्व विधायक संजीव सिंह को धनबाद जेल नहीं लाने पर पांच जुलाई को होगी सुनवाई
Ranchi: Jharia Ex MLA Sanjeev Singh झारखंड हाई कोर्ट में धनबाद के झरिया से पूर्व विधायक संजीव सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पूर्व विधायक संजीव सिंह के दुमका जेल से वापस लाने के निचली अदालत के खिलाफ क्रिमिनल रिट याचिक दाखिल की गई है।
इसलिए दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की जानी चाहिए। जिसके बाद अदालत ने दोनों याचिकाओं के एक साथ टैग करने का आदेश देते हुए मामले की अगली सुनवाई पांच जुलाई को निर्धारित की है।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर से जूझ रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘नट्टू काका’, शूटिंग पर लौटे
दरअसल, संजीव सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि उन्हें धनबाद जेल से दुमका जेल भेज दिया गया था। लेकिन निचली अदालत ने 25 फरवरी 2021 को जेल अथॉरिटी के आदेश को निरस्त करते हुए संजीव सिंह को धनबाद जेल लाने का आदेश दिया था।
लेकिन अभी तक संजीव सिंह को दुमका जेल से धनबाद जेल नहीं लाया गया है। इसलिए यह कोर्ट की अवमानना है। इधर, राज्य सरकार की ओर से संजीव सिंह के दुमका जेल में भेजने जाने को सही बताते हुए निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।