Ranchi: झारखंड अधिवक्ता मंच के बैनर तले लगातार तीसरे वर्ष तीन दिवसीय झारखंड एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का मैच का आगाज शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार ने पहले दिन के मैच का उद्घाटन किया। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का खेला जा रहा है। मोरहाबादी स्थित फूटबॉल ग्राउंड में 16 फरवरी तक चलनेवाले मैच के पहले दिन झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन पैंथर बनाम काला कोर्ट के बीच हुआ। जिसमें काला कोर्ट 9 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच बार ब्रदर्स बनाम आरडीबीए XI के बीच हुआ। जिसमें आरडीबीए XI ने 11 रनों से मैच जीत लिया। जबकि तीसरा मैच एवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन एसोसिएशन लॉयर्स के बीच हुआ।
चौथा मैच में झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन बनाम गर्ग XX के हुआ। झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन पैंथर की टीम 13 रनों से मैच जीत लिया। मैच के आयोजन में झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार, झारखंड नागरिक परिषद के अध्यक्ष उत्तम कुमार, विनोद सिंह अधिवक्ता ज्योति आनंद, पीहू रानी, अनूप कुमार, रोहण ठाकुर, प्रशांत कुशवाहा, सुधांशु शेखर, सौरव पांडे, सच्चिदानंद, बंदिश कुमार, शिव शंकर साहू, विनोद सिंह, अनिल कुमार सिंह, रेजीश रुण्डा, बबलू सिंह, मनीष कुमार, राहुल पांडे, अजहर आलम, अमानत खान, आसिफ इकबाल, अभिनय प्रीत, दिनेश कुमार समेत अन्य का विशेष योगदान रहा। मैच में अधिवक्ताओं को जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।