रांचीः झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के बैनर तले गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में जेल अदालत का आयोजन किया गया। साथ ही विधिक जागरूकता शिविल का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अपर न्यायायुक्त, रॉची, विशाल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन, डालसा सचिव कमलेश बेहरा एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे । विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित 24 वादों के निष्पादन के निमित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची में संसीमित बंदियों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया था । 26 बंदी को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि इसके लिए रॉची व्यवहार न्यायालय के माननीयं न्यायायुक्त महोदय के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारियों की कमिटि गठित की गई थी, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कमलेश बेहरा एवं एल०ए०डी०सी० के सदस्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, विरेन्द्र प्रताप, एवं सौरभ पाण्डेय शामिल थे। जेल आदलत में निष्पादित होने वाले मुकदमो तथा बंदियों का चयन किया था जिसकी सूची तैयार करने में एल०ए०डी०सी० के उपरोक्त सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा चयनित मुकदमो का आज सभी वादो को निष्पादन आज जेल अदालत में गाँधी जयंती के अवसर पर बंदियों को उनके कारा बीताई गई अवधि का लाभ देते हुए मुक्त किया गया।
उक्त अवसर पर काराधीक्षक, कारापाल कारा लिपिक, कारा कर्मी बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची, एवं एल०ए०डी०सी०, के सदस्य तथा न्यायालयकर्मी तथा बंदीगण उपस्थित थे।
जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि अपर न्यायायुक्त, रॉची विशाल श्रीवास्तव ने बंदियों को गाँधी जयंती के शुभ अवसर की बधाई दी एवं बंदियों के समस्या को सुना गया एवं तुरंत निराकरण हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रॉची एवं उपस्थित कारा कर्मी के सदस्यों को निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चंदन द्वारा मोटरगाडी दुर्धटना के संबंध में एवं न्यायिक दंडाधिकारी श्री अक्षत श्रीवास्तव द्वारा जेल अदालत के महत्व के संबंध में बंदियो को जानकारी दी गई।