दिल्ली। झारखंड के बासुकीनाथ मंदिर व देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खोलने की मांग वाली गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने राज्य सरकार को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। अदालत ने देवघर मंदिर बोर्ड के चेयरमैन से भी जानकारी मांगी है। इस मामले में अगली सुनवाई कल (शुक्रवार) को होगी।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सावन में देवघर में आयोजित होने वाली श्रावणी मेले के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए बाबा वैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उक्त आदेश कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार के जवाब के बाद दिया गया। इस दौरान राज्य सरकार ने श्रावणी मेले व कावर यात्रा के आयोजन से मना कर दिया था। इसके पीछे की वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ना बताया गया।
इस आदेश के खिलाफ निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (8716-2020) दाखिल की है। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से जवाब मांगा है।
Read order