हार्स ट्रेडिंग: ADG अनुराग गुप्ता के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

रांची। ADG Anurag gupta IPS News राज्यसभा चुनाव मामले से हार्स ट्रेडिंग से जुड़े एडीजी अनुराग गुप्ता के मामले में बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले अगली सुनवाई चार सप्ताह में होगी।

इस संबंध में एडीजी अनुराग गुप्ता की ओर से हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिस में राज्यसभा से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग की गई है।

सुनवाई के दौरान एडीजी अनुराग गुप्ता के अधिवक्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी बहुत देर से दर्ज की गई है। इसी मामले में उन्हें फरवरी 2020 में निलंबित कर दिया गया है।

हालांकि उनकी ओर से अदालत से पीड़क कार्यवाई पर रोक लगाने से संबंधित अंतरिम राहत की मांग की गई। लेकिन अदालत ने कहा कि यह बेलेबल मामला है और याचिकाकर्ता को पुलिस बांड पर जमानत मिली हुई हैं। ऐसे में अंतरिम राहत की कोई जरूरत नहीं है।

सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment