Hinduja Family Jail: ब्रिटेन के अरबपति हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को स्विट्जरलैंड की अदालत ने साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई। भारतीय मूल के अमीर प्रकाश हिंदुजा, उनकी पत्नी, बेटे और बहू पर अपने घरेलू नौकरों से क्रूरता और शोषण का आरोप लगा था।
अदालत में सुनवाई के बाद चारों मामले में दोषी पाए गए। हालांकि, इस दौरान कोर्ट ने उन पर लगे मानव तस्करी के गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया।
दरअसल, भारतवंशी अरबपति हिंदुजा परिवार पर आरोप लगा था कि जिनेवा में मौजूद विला में कार्यरत घरेलू कामगारों का उन्होंने शोषण किया। इन्होंने बेहद कम तनख्वाह पर 15 से 18 घंटे तक काम कराया। यह भी आरोप था कि ये अपने स्टॉफ से अधिक कुत्ते पर खर्च कर देते थे। इसके अलावा नौकरों के पासपोर्ट जब्त करने, उन्हें स्विस फ्रैंक की जगह रुपये में भुगतान करने, विला में ही बंद रखने और लंबे समय कष्टदायी काम करने के लिए मजबूर करने का आरोप था।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि चारों आरोपी श्रमिकों का शोषण करने और अनधिकृत रोजगार प्रदान करने के दोषी थे, लिहाजा उन्हें चार से साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई जाती है।
फैसला के समय परिवार कोर्ट में मौजूद नहीं था
अदालत द्वारा फैसला सुनाते समय हिंदुजा परिवार के चारों आरोपी जिनेवा कोर्ट में मौजूद नहीं थे। हालांकि, परिवार के व्यवसायी प्रबंधक नजीब जियाजी कोर्ट में मौजूद रहे, जिन्हें 18 महीने की निलंबित सजा मिली। इस मामले में जांच से जुड़े स्विस अधिकारी पहले ही परिवार से संबंधित हीरे, माणिक, एक प्लैटिनम हार और संपत्ति जब्त कर चुके हैं।