फूड अफसर नियुक्तिः राज्य में फूड सेफ्टी अफसर की नियुक्ति को लेकर परीक्षा ले गई है। अब मॉडल आंसर पेपर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई है। उसकी स्क्रूटनी चल रही है। जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी जाएगी। सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से हाई कोर्ट को जानकारी दी गई।
चीफ जस्टिस डॉ बीआर सारंगी और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस मामले में अगली सुनवाई 20 जुलाई को निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान अदालत ने पूछा कि फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति को लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है। इस पर जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता प्रिंस कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था। परीक्षा ले ली गई है। अब अभ्यर्थियों की ओर से मॉडल आंसर पेपर पर आपत्ति मिली है। उसकी जांच की जा रही है।
दरअसल, हाई कोर्ट खाद्य पदार्थों में मिलावट किए जाने को लेकर सुनवाई कर रहा है। इस दौरान यह बात समाने आई कि राज्य में फूड अफसरों की कमी है, इसकी वजह से मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच नहीं हो पाती है। इसके बाद अदालत ने सरकार को जल्द से जल्द फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति करने का आदेश दिया था।