Tender Commission Case: ठेकों में कमीशन की राशि की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार मंत्री 74 वर्षीय आलमगीर आलम से ईडी की पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। कोर्ट ने और 5 दिन तक पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। इससे पूर्व आरोपी मंत्री को छह दिन की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के साथ ही ईडी की ओर से पुलिस रिमांड बढ़ाने का आवेदन दिया गया। सुनवाई पश्चात अदालत ने 8 दिन की जगह पांच दिन पुलिस रिमांड की अनुमति दी। ईडी ने 8 दिनों की मांग की थी। ईडी आलमगीर आलम से 17 मई से लगातार पूछताछ कर रही है।
ईडी 17 मई से मंत्री आलमगीर से पूछताछ कर रही है। बता दें कि ईडी ने पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं पर आलमगीर आमल को देर शाम गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े ईसीआरआई 2/2023 मामले में की गई है।
ईडी ने रिमांड पर लेने की बताई आठ वजहें
1. आरोपी व्यक्ति एक प्रभावशाली है और मनी लाउंड्रिंग के अपराध में शामिल है
2. तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं, इसकी पुष्टि आरोपी व्यक्ति से की जानी है
3. अवैध आय अर्जित करने में शामिल व्यक्तियों की पहचान करनी है4. गिरफ्तार संजीव कुमार लाल और जहांगीर आलम से मिली जानकारी के बारे में आलमगीर आलम से पूछताछ में पुष्टि की जानी है
5. ठेकों में कमीशनखोरी में संलिप्त वरीय सरकारी अधिकारियों समेत अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच करनी है, जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है
6. आलमगीर आलम अपना बयान दर्ज कराते समय साथ नहीं दे रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देने में टाल-मटोल कर रहे हैं
7. प्रोसिड्स ऑफ क्राइम से जिन आरोपी व्यक्तियों ने संपत्तियां अर्जित की हैं, उनकी पहचान करनी है
8. प्रोसिड्स ऑफ क्राइम कर मनी लाउंड्रिंग में शामिल कथित और संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाना है