भू-माफिया कमलेश सिंह से ईडी की जारी रहेगी पूछताछ, कोर्ट ने बढ़ाई 5 दिन और ईडी रिमांड
रांची जमीन घोटाले में जेल में बंद जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह से ईडी की पूछताछ अब 9 अगस्त तक जारी रहेगी। ईडी ने रविवार को 5 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी कमलेश सिंह को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन के आवासीय कार्यालय में पेश किया। साथ ही और 8 दिनों की रिमांड का आवेदन दिया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात कोर्ट में पांच और दिन ईडी रिमांड की अनुमति प्रदान की। ईडी की ओर से कहा गया की बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है ।
इससे जुड़े कई लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। उन सभी से पूछताछ की जानी है। यह पूछताछ कमलेश के सामने ही की जाएगी। उसको देखते हुए रिमांड अवधि बढ़ाई जाए। दोनों को सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिन की अवधि प्रदान की है। ईडी ने कमलेश को 31 जुलाई को जेल से अपने साथ ले गई है। पूछताछ की अवधि पूरी होने के बाद पुनः 9 जुलाई को कमलेश को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
26 जुलाई को रात करीब 8 बजे ईडी ने पूछताछ के दौरान कमलेश सिंह को गिरफ्तार किया था। 27 को कोर्ट में उसे पेश किया गया था। जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था। ईडी 31 जुलाई को जेल से उसे अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। ईडी 300 एकड़ से अधिक की जमीन फर्जीवाड़े में बिंदुवार पूछताछ कर रही है।