रांचीः (Jharkhand State Bar Council) झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने उन जिला बार एसोसिएशन में एढॉक कमेटी के कार्य को विस्तार देने का आदेश दिया है, जहां पर चुनाव होना लंबित है।
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव के लिए (District Bar Association) जिला बार एसोसिएशन में आमसभा नहीं हो पा रही है।
ऐसे में पूर्व में बार काउंसिल की ओर से उन जिला बार एसोसिएशन में कामकाज के लिए एढॉक कमेटी का गठन किया था। लेकिन उन्हें किसी नीतिगत फैसले पर मनाही है।
बार काउंसिल की ओर से बनाए गए एढॉक कमेटी में एसोसिएशन के पूर्व के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को ही काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसे भी पढ़ेंः जज बनने के लिए तीन साल की वकालत होने के खिलाफ आंध्रप्रदेश को नोटिस
लेकिन इस कमेटी को किसी प्रकार के वित्तीय कार्य और नीतिगत फैसला लेने पर रोक है। काउंसिल ने एढॉक कमेटी को अगले आदेश तक कार्य करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि राज्य के नौ जिला बार एसोसिएशन में चुनाव होना लंबित हैं। कोरोना संकट के चलते बार काउंसिल की ओर से दिसंबर तक पूर्व कमेटी को कार्य विस्तार दिया था।
दिसंबर में स्थितियों का अवलोकन करने के बाद चुनाव पर निर्णय किया जाना था। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए काउंसिल ने फिर से कमेटियों को विस्तार दिया है।