रांची: अपराधी अमन साहू गैंग के सदस्य जेल में बंद चंदन साव को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। एटीएस मामले के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे 17 जुलाई 2023 को ओरमांझी इलाके से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।
गिरफ्तार के समय उसके पास से लोडेड रिवाल्वर, पांच जिंदा कारसूत, दो मोबाइल, फेक आधार कार्ड जिस पर पवन कुमार सिंह का नाम अंकित था, लेकिन फोटो चंदन साहू का सटा हुआ बरामद किया गया था। उस पर आपराधिक साजिश के तहत रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी, टेरर एक्टिविटिज समेत अन्य आरोप है। वह एटीएस कांड संख्या 6/2023 मामले में जेल में है।