Civil Court News
रांची: धनबाद जेल में अमन सिंह हत्याकांड : अपराधी विकास बजरंगी को नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
रांची: धनबाद जेल में हुई अमन सिंह हत्याकांड में जेल में बंद अपराधी धनबाद के कतरास कॉलोनी निवासी विकास कुमार उर्फ विकास बजरंगी(44) को आगे जेल में रहना पड़ेगा। सीआईडी की विशेष अदालत, रांची ने उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। वह 15 फरवरी 2024 से जेल में बंद है।
अमन सिंह की हत्या धनबाद जेल में 3 दिसंबर 2023 को अंधाधुध गोली मारकर कर दी गई थी। इस हत्याकांड का अंजाम आपराधिक साजिश के तहत दी गई थी। जिसमें सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव, सतीश साव उर्फ गांधी ने मदद की थी। घटना को लेकर सीआईडी ने प्राथमिकी दर्ज की है।