Ranchi: हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में मंगलवार को राजधानी रांची की सड़क की जर्जर स्थिति को ठीक करने की मांगवाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम से जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई नए साल के जनवरी महीने में होगी। मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने अदालत को बताया कि राजधानी रांची की वीआईपी सड़क को छोड़कर सभी सड़कों की हालत खराब है। खासकर बड़ा तालाब के चारों ओर से जाने वाली सड़क जो सेवा सदन जाती है। उसमें काफी बड़े-बड़े गड्ढे गड्ढे हैं जिसके कारण से एंबुलेंस में मरीज को आने में काफी कठिनाई होती है।
एंबुलेंस हिचकोले खाते हैं। गाड़ियों में आपस में टकरा जाता है। जिस रोगियों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने एक अन्य सड़क कोकर चौक से होकर जाने वाली सड़कों के एवं अन्य कई सड़कों के उदाहरण दिया। अदालत को उन सड़कों की रंगीन तस्वीर भी दिखाई। जिससे स्पष्ट दिखता है कि सड़क की स्थिति कितनी खराब है। उन्होंने अदालत को बताया कि जल जमाव भी एक बड़ा समस्या है। अदालत से प्रार्थना की की नई तकनीक और उच्च गुणवत्ता युक्त सामानों के साथ सड़क का निर्माण हो ताकि लंबे समय तक सड़क ठीक रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क की निर्माण होती नहीं अगर होती भी है तो उसमें गुणवत्ता युक्त पदार्थ नहीं देने के कारण तुरंत ही टूट जाता है।