Ranchi: बाइक रोकने के इशारे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी के दौरान ही तीन युवकों ने सड़क पर पटक मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहा हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी तीन युवकों Arsalan Alam, Danish and Zishan Alam को सीजेएम की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। युवकों ने घटना का अंजाम 11 नवंबर 2019 को दिया था। घटना के दिन ट्रैफिक पुलिस निरंजन कुमार सिंह सुभाष चौक यूनिवर्सिटी पर ड्यूटी कर रहा था। घटना को लेकर निरंजन कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में कांड संख्या 333/2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था एक बाइक पर सवार बिना हेलमेट के तेजी गति से जा रहा था।
ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। बाइक सवाल युवकों ने पुलिस को गाली देना शुरू कर दिया। उसने अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया और पुलिस को नीचे गिराकर मारना शुरू कर दिया। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। उसमें से दो को पकड़ लिया गया था। इस घटना को सही पाते हुए छह गवाहों की सूची के साथ जांच अधिकारी अमर सिंह ने 30 मई 2020 को तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन अदालत में घटना को स्थापित करने न जांच अधिकारी पहुंचे और न ही अन्य चार गवाह पहुंचा। जबकि सूचक निरंजन सिंह की गवाही दर्ज की गई। घटना का समर्थन किया। लेकिन उसका साथ जांच अधिकारी ने नहीं दिया। जिसका लाभ तीनों आरोपियों को मिला।