Sanjeev Lal on Remand: Enforcement Directorate (ED) 35.23 करोड़ रुपए नकद बरामदगी मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल एवं उनका सेवक जहांगीर आलम को 11 दिनों की पूछताछ के बाद शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान ईडी की ओर से कोर्ट में आवेदन देकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई। सुनवाई के दौरान कहा गया कि संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम से अभी पूछताछ बाकी है। इसलिए तीन दिन की रिमांड पर पूछताछ की अनुमति प्रदान की जाए। कोर्ट ने दोनों को रिमांड पर पूछताछ के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।
इससे पहले ईडी दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आठ मई से लगातार पूछताछ कर रही है। अदालत ने पहले छह दिन एवं दूसरी बार पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी है। ईडी अधिकतम 14 दिन ही किसी से पूछताछ कर सकती है।
मंत्री आलमगीर आलम भी रिमांड पर
इसी मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी ईडी शुक्रवार से पूछताछ कर रही है। अब उनके पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम से ईडी तीन दिन पूछताछ कर पाएगी। ऐसे में संभावना है कि तीनों को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जाए कि आखिर 35 करोड़ रुपये किसके और कैसे कमाए गए हैं।
बता दें कि ईडी ने छह मई को देर रात संजीव लाल एवं जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। सात मई को अदालत में पेश किया गया था। ईडी ने आठ मई को जेल से अपने साथ लेकर पूछताछ प्रांरभ की है।