महिला डॉक्टर के साथ क्रूरता का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, सुनवाई 20 अगस्त को
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में दस दिनों से देशभर में प्रदर्शन जारी है। इस मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ मंगलवार को डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड वाद सूची के अनुसार, तीन सदस्यीय पीठ में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल होंगे।
कोलकाता में विशाल रैली, दिल्ली में प्रदर्शन:
कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल10वें दिन भी जारी रही। हजारों डॉक्टरों ने विशाल रैली निकाली। उधर, दिल्ली में भी डॉक्टरों ने कनॉट प्लेस में जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हॉर्डिंग समेत कई अस्पताल के डॉक्टर शामिल हुए। डॉक्टर राजीव चौक के गेट संख्या एक पर जुटे और मानव शृंखला बनाई।
स्वास्थ्य मंत्री से फेमा प्रतिनिधि मिले: फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) के प्रतिनिधियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। डॉक्टर केंद्रीय प्रोटेक्शन ऐक्ट लागू करवाने के लिए अड़े रहे।
हड़ताल आज भी जारी:
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर के संगठनों ने कहा है कि सोमवार को भी उनकी हड़ताल जारी रहेगी। रेजिडेंट डॉक्टर इमरजेंसी को छोड़कर अन्य चिकित्सा सेवाओं में अपना योगदान नहीं देंगे। इधर, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित 71 डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा व न्याय की मांग की।
पूर्व प्राचार्य से तीसरे दिन भी पूछताछ:
सीबीआई अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से रविवार को तीसरे दिन पूछताछ की। घोष से अस्पताल में घटना से पहले और उसके बाद किए फोन कॉल की जानकारियां देने को कहा गया है।