झारखंड हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने शुक्रवार को झारखंड राज्य बार कौंसिल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ झारखंड परिसर बैठक की। इस दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस राज्य के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए। झारखंड राज्य बार कौसिल के सदस्य संजय विद्रोही ने रांची जिला व्यवहार न्यायालय की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ के लिए बार भवन के बगल शिक्षा विभाग की जमीन, बार भवन से सिविल कोर्ट के पहले तल्ले को जोड़ने की जरूरत, फास्ट ट्रैक कोट, सिविल कोर्ट, सीबीआई कोर्ट में लिफ्ट की व्यवस्था एवं फोर्टिस कोर्ट बिल्डिंग में एस्कलेटर लगाने के मांग की। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के द्वारा मामले में संज्ञान में लेकर त्वरित
कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। एक्टिंग चीफ जस्टिस ने सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कौंसिल के सदस्य महेश तिवारी, गोपेश्वर प्रसाद झा, अमर कुमार सिंह, संजय कुमार विद्रोही, कुंदन प्रकाशन, बालेश्वर प्रसाद सिंह, हेमन्त कुमार शिकरवार, मुत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, ऐके चतुर्वेदी, परमेश्वर मंडल, अनिल कुमार महतो, रिंकू भगत, राम सुभग सिंह, मनोज कुमार, ऐके रशीदी सहित अन्य सदस्यों ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया।