Ranchi: मनी लाउंड्रिंग की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने जब्त दस्तावेज का किया अवलोकन
Ranchi: मनी लाउंड्रिंग मामले की आरोपी पूर्व खनन सचिव निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने शुक्रवार को ईडी द्वारा जब्त दस्तावेज का कोर्ट रूम में बैठकर अवलोकन किया। उसके साथ जमानत पर चल रहा आरोपी अभिषेक झा का सीए सुमन कुमार ने भी साथ में दस्तावेज को पढ़ा और कुछ बिंदुओं को नोट किया। पूजा सिंघल की ओर से पिछले दिनों एक याचिका दाखिल कर कोर्ट से अनुरोध किया था कि ईडी ने अनुसंधान के क्रम में कई और दस्तावेज बरामद किया है। जो दाखिल चार्जशीट में और आपूर्ति किए गए पुलिस पेपर में नहीं है।
ऐसे बरामद दस्तावेज को अवलोकन करने की अनुमति दी जाए। अदालत में उसकी ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई पश्चात पूजा सिंघल की ओर से दाखिल याचिका को पीएमएलए कोर्ट ने स्वीकार किया। अदालत के स्वीकार करने के बाद ईडी ने उन दस्तावेज को कोर्ट में जमा किया। पूजा सिंघल को उन दस्तावेज को देखने के लिए जेल से कोर्ट लाया गया। जहां बैठकर उन दस्तावेजों का अवलोकन किया। साथ ही अपने अधिवक्ता से इस पर जिक्र किया। पूजा सिंघल मनी लाउंड्रिंग के आरोप में 25 मई 2022 से जेल में है।