Ranchi: झारखंड के अभियोजन निदेशालय के डायरेक्टर अभियोजन राजकुमार सिंह ने शनिवार को सिविल कोर्ट रांची स्थित अभियोजन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अभियोजन पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उसके साथ अपर लोक अभियोजक केके मिश्रा भी पहुंचे थे। अभियोजन पदाधिकारियों को डायरेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी मामलों में सरकार का पक्ष मजबूती से रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलायी जा सके, जिससे समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा।
साथ ही उन्होंने अब तक सुनवाई का अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। एपीपी को आवश्यक पंजी अनुसंधान का निर्देश दिए। इस मौके पर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह, एपीपी सिद्धार्थ सिंह, मनोज कुमार, सत्यम सिंह समेत अन्य एपीपी मौजूद थे।