Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद सेवानिवृत्त हो गए। शुक्रवार को उनका अंतिम कार्य दिवस रहा। पूर्ण पीठ ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जस्टिस सुभाष चंद ने हाई कोर्ट में कार्य के दौरान वकीलों के सहयोग की सराहना की। एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। शीतकालीन अवकाश के कारण हाईकोर्ट 23 से 31 दिसंबर तक बंद रहेगा। दो जनवरी को हाईकोर्ट खुलेगा। इसको देखते हुए उन्हें विदाई दी गई। उनका जन्म 1 जनवरी 1963 को हुआ है। वह 16 सितंबर 2020 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के तौर पर शपथ ली थी। 16 सितंबर 2021 को उनका स्थानांतरण झारखंड हाईकोर्ट में हुआ था।