रांचीः अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ (आजा) का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 3 अक्तूबर गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला एवं हाल के दिनों में पूरे राज्य में अधिवक्ताओं की हो रही हत्या एवं मारपीट की घटनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अविलंव अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रधान महासचिव भरत चन्द्र महतो ने राज्यपाल को बताया कि हाल के दिनों में पूरे राज्य में अधिवक्ताओं की हत्या एवं मारपीट की कई घटनाएं सामने आयी हैं।
रांची में अधिवक्ता गोपी कृष्ण की जिस तरह से निर्ममता से हत्या की गयी उससे लगता है कि आज अधिवक्ता कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर आयुष्मान कार्ड निर्गत करने एवं 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करने, अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से मुक्त करने की भी दिशा में आवश्यक करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रधान महासचिव भरत चन्द्र महतो, संघ के रांची जिला अध्यक्ष अंजित कुमार, सचिव निरंजन राम, वरीय सदस्य अर्चना वर्मा एवं मीडिया प्रभारी मृत्युंजय प्रसाद शामिल थे।