रांचीः एनआईए सीपीआई (माओवादी) सब्यसाची गोस्वामी के वॉयस सैंपल की जांच एसएफएसएल से कराएगी, कोर्ट से मिली अनुमति
रांचीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) सीपीआई(माओवादी) सब्यसाची गोस्वामी उर्फ अजय उर्फ पंकज की आवाज की जांच एसएफएसएल से कराएगी। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने एनआईए की ओर से दाखिल आवेदन पर सुनवाई पश्चात आरोपी के आवाज के नमूने प्राप्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है। वर्तमान में एनआईए टीम स्वयसाची गोस्वामी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ 27 सितंबर तक जारी रहेगी। अदालत ने पुलिस रिमांड में रहते हुए एसएफएसएल निदेशक रांची को एनआईए शाखा कार्यालय में आरोपी व्यक्ति के आवाज के नमूना प्राप्त करने के लिए वैज्ञानक या विशेषज्ञ को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी है। उस पर सीपीआई(माओवादी) संगठन का सीसी सदस्य रहते हुए संगठन और इसकी विचारधारा का विस्तार करने और पुनर्जीवित करने के साथ नए कैडर की भर्ती करने और प्रशिक्षण का संचालन करने का आरोप है। साथ ही आतंकवादी कृत्यों के लिए धन जुटाने, हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने की साजिश में भी शामिल रहा है। वर्तमान में एनआईए की टीम कांद्रा थाना कांड संख्या 67/2021 मामले में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। हार्ड ड्राइव की जांच के दौरान उपरोक्त हार्ड डिस्क में कुछ ऑडियो/वॉयस क्लिप पाए गए हैं, जिनमें से कुछ ऑडियो/वॉयस क्लिप उपरोक्त आरोपी सब्यसाची गोस्वामी के हो सकते हैं। इसी आधार पर अनुमति प्राप्त की है।