जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ली शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लिया है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जस्टिस रामचंद्र राव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले मुख्य सचिव ने उनके नियुक्ति के आदेश को हिंदी और अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया गया।
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, हाई कोर्ट के सभी जज, बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण, महाधिवक्ता सहित अन्य अधिवक्ता और हाई कोर्ट के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमए राव का तबादला झारखंड हाई कोर्ट किया गया है।
इसको लेकर शविवार को कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की थी। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने उनका तबादला झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म सात अगस्त 1966 को हैदराबाद में हुआ था।
उन्होंने भवांस न्यू साइंस कालेज, उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीएससी (आनर्स) (गणित) में पढ़ाई की। जहां वे अपने पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने 1989 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की और अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
सात सितंबर 1989 को उन्होंने अधिवक्ता के रूप में नामांकन किया और 1991 में यूनिवर्सिटी आफ कैम्ब्रिज, यूके से एलएलएम प्राप्त किया। जस्टिस राव के पिता जस्टिस एम जगन्नाध राव 1997-2000 के बीच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे और भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष भी रहे। उनके दादा एमएस रामचंद्र राव भी 1960-1961 के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे।