हाईकोर्टः साल 2016 का हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मेरिट लिस्ट दो सप्ताह में आयोग की वेबसाइट पर
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग( जेएसएससी) ने वर्ष 2016 में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मेरिट लिस्ट जारी करेगा। आयोग ने सोमवार को हाईकोर्ट यह जानकारी दी। आयोग ने अदालत से दो सप्ताह का समय लिया और कहा कि सभी विषयों की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर दस दिनों में अपलोड कर दी जाएगी। इस पर जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने आयोग को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश देते हुए सुनवाई पांच सितंबर निर्धारित की।
शिक्षक नियुक्ति मामले में सोनी कुमारी बनाम राज्य सरकार के केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने भी जेएसएससी को वर्ष 2016 के हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन के आलोक में राज्य स्तरीय मेरिट जारी करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति विज्ञापन के आधार पर सरकार को हाईस्कूल शिक्षकों के 17786 रिक्त पदों को भरने का भी निर्देश दिया था।
इस संबंध में मीना कुमारी सहित अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2016 में शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस मामले में विवाद होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाकर नियुक्ति करने का आदेश दिया था। प्रार्थियों की ओर से कहा गया कि राज्य स्तर पर मेरिट नहीं बनाई गई है। जेएसएससी ने मेरिट लिस्ट बनाने में गड़बड़ी की है। कट ऑफ से ज्यादा मार्क्स प्रार्थयों ने लाया है, अगर हाई स्कूल शिक्षकों की रिक्तियां बची है तो उनकी भी नियुक्ति होनी चाहिए।