Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस वीके गुप्ता का निधन शनिवार को नई दिल्ली में हो गया। वह 78 साल के थे। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। झारखंड राज्य बनने के बाद 15 नवंबर 2000 को जस्टिस वीके गुप्ता झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त हुए। 5 दिसंबर 2000 को राज्यपाल ने उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई थी। 8 मार्च 2003 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित हुआ।
2 फरवरी 2008 को उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल के चीफ जस्टिस का पदभार संभाला। 9 दिसंबर 2009 को सेवानिवृत्त हुए। उनका अंतिम दाह संस्कार 16 फरवरी को शाम 4 बजे लोधी रोड श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन पर झारखंड हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट रांची समेत राज्य भर के अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।