14 जून 2022 की एक घटना की जांच की थी सीआईडी ने
अदालत पिछले 9 महीने से गवाह के आने का कर रही इंतजार
Court News: राजधानी रांची में 10 जून 2022 को हुई हिंसा की एक घटना (डेली मार्केट कांड संख्या 17/2022) की जांच सीआईडी की ओर से की गई है। आईओ ने समय पर जांच पूरी करते हुए अदालत में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान लिया और आगे की सुनवाई प्रारंभ की है।
वर्तमान में मामले को स्थापित करने के लिए अभियोजन पक्ष की गवाही पिछले एक साल जारी है। मामले के सभी गवाह पुलिस अधिकारी रैंक के हैं। बावजूद इसके पिछले आठ महीने से कोई गवाही देने अदालत नहीं पहुंचे हैं। गवाहों के खिलाफ अदालत ने पहले समन किया। इसके बाद वारंट भी जारी किया गया है।
वारंट जारी होने के बाद दो गवाह डेली मार्केट थाना के तत्कालीन प्रभारी अवधेश ठाकुर एवं कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की गवाही 25 जुलाई को दर्ज की गई। इसके बाद 9 निर्धारित तारीखों में कोई गवाह नहीं पहुंचा है। मामलें में 11 आरोपी ट्रायल फेस कर रहा है।
मामले के गवाहों पर जारी है वारंट
मामले में गवाह तत्कालीन सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, सिटी डीएसपी दीपक कुमार, रांची सीओ अमित भगत (सूचक), हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार एवं सिपाही (नंबर 322) अखिलेश कुमार यादव को समन के बाद अदालत ने 13 जून 2023 को वारंट जारी किया है।
ट्रायल फेस कर रहा आरोपी
मामले में मो. अफसर, मो. शाहबाज, मो. उस्मान उर्फ करण कच्छप, मो. तबारक कुरैशी, अफसर, अरमान हुसैन, मो. रमजान, मो. अमजद, मो. माज, मो. सरफराज एवं मो. इरफान अंसारी ट्रायल फेस कर रहा है। मामले में नवाब चिश्ती उर्फ समद, शकील उर्फ कारू का नाम भी जुड़ेगा।