रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के अधिवक्ता द्वारा पिछली दो तिथियों से अदालत में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने एतराज जताया। इसके बाद अगली सुनवाई के दौरान उन्हें उपस्थित होने को कहा है।
सीएम हेमंत सोरेन की ओर से अदालत में याचिका दाखिल कर सांसद निशिकांत दुबे को सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ टिप्पणी पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।
इसे भी पढ़ेंः विश्वविद्यालयों में होने वाली नियुक्ति पर HC ने जेपीएससी से मांगा जवाब
गौरतलब है कि इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे की ओर से रांची सिविल कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया गया है। इस मामल में फेसबुक व ट्वीटर को प्रतिवादी बनाया गया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने टिप्पणी करने के मामले में सासंद सहित तीनों प्रतिवादियों पर सौ-सौ करोड़ रुपये के मानहानि का दावा किया है।