Breaking news: जमीन माफिया कमलेश सिंह मामले में चार्जशीटेड कांके CO जय कुमार राम ने किया सरेंडर
Ranchi: रांची का जमीन माफिया कमलेश सिंह मामले में जमीन फर्जीवाड़े में चार्जशीटेड आरोपी रांची के कांके अंचल के अंचलाधिकारी(CO) जय कुमार राम ने मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर सरेंडर किया। वह अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे और सरेंडर किया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट से मिले हाल ही नए आदेश के आलोक में धारा 88 का हवाला देते हुए एक-एक लाख रुपए पर्सनल बॉन्ड भरा। विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार ने उसकी ओर से जमा किया गया पर्सनल बॉन्ड को स्वीकार किया।
साथ ही कहा कि इस बॉन्ड के तहत मामले में निर्धारित हर एक तारीख को किसी चूक के साथ सशरीर अदालत में उपस्थित होकर हाजिरी देने का निर्देश दिया। एक भी चूक जेल भेज सकता है। दरअसल पत्रकार से बना जमीन माफिया समेत छह के खिलाफ ईडी ने 24 सितंबर को चार्जशीट दाखिल की है। दाखिल चार्जशीट में कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम एवं पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी का नाम है। इनलोगों के संरक्षण में जमीन फर्जीवाड़े किया है। जैसा की चार्जशीट में कहा गया है।