रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के वकील बबन प्रसाद को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। अपराधियों ने इस घटना का अंजाम मंगलवार को उस समय दिया जब वह हाईकोर्ट से दिन के तीन बजे अपने निवास स्थान रातू के ब्रजपुर जा रहे थे। जैसे ही वह रातू चक्की के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली चलाई। गोली बबन प्रसाद के पीठ पर लगी। इसके बाद अपराधियों वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल वकील को रिम्स लाया गया। जहां शाम सात बजे तक उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की जा सकी थी। उनकी बहन ने बताया कि मंगलवार को शाम कुछ लोग घर आए थे। जमीन को लेकर बकझक हुई थी। संभवतः इस घटना का अंजाम उन्हीं लोगों ने दिया होगा। वह मूलतः डाल्टेनगंज निवासी है। यहां रहकर वकालत करते हैं।
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य के साथ रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने घटना को बहुत ही शर्मनाक बताया है। अब समय आ गया है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करवाया जाए। घटना की जितनी भर्त्सना की जाए कम ही होगी। गोली बारी में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अधिवक्ताओं पर लगातार घटना हो रहा है। वह दिन दहाड़े घटना का अंजाम दिया जा रहा है। जो पुलिस प्रशासन की भी पोल खो रही है। विधि-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
पूरा अधिवक्ता समाज ने की घटना की कड़ी निंदा ः
गोली-बारी की घटना को पूरा वकील समाज ने घोर निंदा की है। कड़ी भर्त्सना की है। रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत सिकरवार समेत अन्य वकीलों ने जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है। दो महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है। अगस्त महीने में वकील गोपी कृष्णा की घर के सामने ही अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
हाईकोर्ट के वकील धीरज कुमार ने अधिवक्ता बबन प्रसाद पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास एक गंभीर और चिंताजनक घटना है ,एवं इसकी जितनी भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है । क्योंकि यह घटना न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए खतरा है।
–-इस घटना पर आप भी अपना प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, तो WhatsApp No. 89868 05855 पर लिख भेंजे। कोर्ट न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है………….नाम के साथ दें……..
अधिवक्ता समाज के साथ किसी तरह की घटना घटती है तो प्रूफ के साथ मैसेज करें। कोर्ट द्वारा सुनाएगी गई जजमेंट या किसी तरह का आदेश जो खबर बन सकती है। समाज को लाभ पहुंच सकता है। जरूर मैसेज करें। …जांच के बाद पोर्टल पर खबर चलेगी……