बड़गाई अंचल जमीन फर्जीवाड़ाः बिनोद सिंह और राजकुमार पाहन ने सरेंडर कर भरा उपस्थिति का बांड
रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में चार्जशीटेड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक बिनोद कुमार सिंह एवं जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन ने 8 अगस्त को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में उपस्थित हुआ। साथ ही दोनों की ओर से बांड भरा गया। बांड भरने के बाद दोनों को अब मामले में हर निर्धारित तीराख को अदालत में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना होगा। किसी भी तारीख को मिस नहीं करना है।
जहां राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज थी। वहीं बिनोद कुमार सिंह ने अग्रिम जमानत याचिका पिछले दिनों वापस ले ली थी। मामले में अब जल्द ही आरोपियों को पुलिस पेपर सौंपा जाएगा। बता दें कि बड़गाई अंचल जमीन फर्जीवाड़े में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उप-राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, जेएमएम नेता अंतु तिर्की समेत 12 को खिलाफ चार्जशीट ईडी ने दाखिल कर चुकी है। एक आरोपी के खिलाफ एक-दो दिन में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।