Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन पर गुरुवार को झारखंड एडवोकेट्स एसोसिएशन के बैनर तले शोक सभा का आयोजन किया गया। आयोजित शोक सभा में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने दिवंगत सूरज कुमार को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा पश्चात अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रहे। जिसके कारण सैकड़ों मामलों की सुनवाई प्रभावित रही। बता दें कि लाल गुटवा निवासी 50 वर्षीय सूरज कुमार का निधन 18 फरवरी को अपने केस की पैरवी करने के बाद कोर्ट रूम 4 से बाहर निकले ही थे गश खाकर गिर गए।
स्थिति को देखते हुए तत्काल नजदीक के पारस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन काफी जद्दोजहद और प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शोक सभा में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य महेश तिवारी, अधिवक्ता धीरज कुमार समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और ऐसे कठिन समय में सभी परिजनों को सहनशक्ति दें।Ranchi: