रांचीः Acid Attack झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में एसिड अटैक मामले में मुआवजा नहीं दिए जाने पर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने झालसा सचिव से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
इसको लेकर मुकेश कुमार सोनी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि साहिबगंज के बरहरवा रेल थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन में वर्ष 2016 में यात्री मुकेश कुमार सोनी पर एसिड अटैक हुआ था।
इसे भी पढ़ेंः नौकरी से निकाले गए पुलिसकर्मियों के मामले में हाईकोर्ट में 20 अप्रैल को सुनवाई
उस मामले में डीएलएसए साहिबगंज से उन्हें मुआवजा मिलना था। लेकिन अभी तक मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर पीड़ित मुकेश कुमार सोनी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए झालसा को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया गया। सुनवाई के दौरान झालसा सचिव वर्चुअल उपस्थित थे। मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी