Civil Court News
रांचीः 1.70 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त गांधी ने सुनवाई पूर्व किया अपराध कबूल, कोर्ट ने लगाया जुर्माना
रांचीः सिविल कोर्ट रांची के प्रधान न्यायायुक्त सह एनडीपीएस मामले के विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडे की अदालत में 1.70 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त शैलेश कुमार उर्फ गांधी से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अभियुक्त गांधी की ओर से याचिका दायर कर स्वेच्छा से अपना अपराध कबूल करने की बात कही गई। इस पर अदालत ने उसके अपराध कबूल लेने से संतुष्ट होने के बाद अभियुक्त का इकबालिया बयान दर्ज किया गया।
अदालत ने अभियुक्त को दोषी पाकर सात हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं देने पर डेढ़ महीने जेल काटनी होगी। हालांकि अभियुक्त जेल में रहते हुए अपराध कबूल किया है। वह दो माह से अधिक दिन से हिरासत में है। उसको एनडीपीएस टीम ने 27 मई 2024 को गिरफ्तार किया था। मामले में 25 जुलाई को चार्जशीट दाखिल की गई थी।