Ranchi: जानलेवा हमले समेत अन्य आरोपों में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी बरियातू निवासी सुलेमान कुजुर उर्फ कल्लू को कोर्ट में सुनवाई के दौरान उपस्थिति नहीं रहना महंगा पड़ा। 10 साल पुराने मामले में जमानत पर चल रहा आरोपी का बेल बांड सिविल कोर्ट रांची के अपर न्यायायुक्त की अदालत ने रद्द कर दी। जमानत बंध पत्र रद्द करने के साथ ही उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। आरोपी ने मिस यूज के आरोप में 25 अक्तूबर को जेल जाना पड़ा। पांच दिन जेल काटने के बाद उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका को अदालत ने सशर्त याचिका को स्वीकार किया।
मामले में अभियोजन साक्ष्य बंद होने के बाद आरोपी का बयान दर्ज किया जाना था। लेकिन कोर्ट द्वारा निर्धारित दो तारीख में जब आरोपी उपस्थित नहीं हुआ तो अदालत ने 12 जुलाई को उसका बंध पत्र को रद्द कर दिया था। साथ ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी 2015 से जमानत पर चल रहा है। बता दें कि जानलेवा हमले को लेकर बरियातू थाना में 27 अक्तूबर 2014 को पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें सुनवाई जारी है। मामले में अब आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा।