रांची : संत अन्ना बालिका स्कूल में नशा मुक्ति पर एक जागरूकता कार्यक्रम का डालसा के तत्वावधान में सोमवार को आयोजन किया। इस अवसर पर एलएडीसीएस अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, लाइफ सेवर्स, एनजीओ के चीफ, अतुल गेरा, सीआईडी.ईंस्पेक्टर – सरोज कुमार, एनसीबी-सुप्रीन्टेंडेंट ऑफ पुलिस लुंखो लाल, ईंटेलीजेंश ऑफिसर – एन.सी.बी – राकेश गोस्वामी, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका, शिक्षिका, पीएलवी सुमन ठाकुर, पम्मी देवी, पुनम देवी, सुनीता देवी, रेनु देवी, विश्वनथ एवं राजा वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलएडीसीएस अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने भारतीय संविधान का अनुच्छेद 47 राज्य को निर्देशित करता है कि वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मादक पेय और नशीली दवाओं के सेवन को औषधीय उद्देश्यों को छोड़कर, समाप्त करने का प्रयास करेगा। अफीम या पोस्ता के उत्पादन या कब्ज़े पर एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मात्रा के आधार पर 20 साल तक के कठोर कारावास की सजा हो सकती है। बार-बार अपराध करने पर मृत्युदंड तक दिया जा सकता है।
काँके के पुनर्वास केंद्रों के साथ-साथ एनजीओ भी नशा करने वालों को ठीक करने में मदद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीआईपी और रिनपास में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लिगल एड क्लिनिक है, वहां पर वैसे नशा करनेवाले व्यक्तियों को ईलाज किया जाता है। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची सहायता प्रदान करती है। गृह मंत्रालय ने पिछले महीने मादक द्रव्यों के सेवन से संबंधित किसी भी संदेह की जानकारी देने के लिए आम जनता के लिए मानस हेल्पलाइन (टोल फ्री नं. 1933) स्थापित की है।
अतुल गेरा ने बताया कि कि कैसे साधारण खाँसी की सिरप जैसी चीज़ों का नशे के लिए उपयोग किया जाता है। झारखंड राज्य न केवल नशीली दवाओं का उपभोग करता है, बल्कि भारी कार्रवाई के बावजूद इनका उत्पादन भी करता है। नशा करने से व्यक्ति और परिवार, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कुछ लोगों के लिए नशे की यात्रा 16 वर्ष या इससे कम उम्र से ही शुरू हो जाती है। पुनर्वास केंद्रों की अधिक जनसंख्या उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। यदि राँची में नशे की समस्या पर नियंत्रण पाया जाए तो अपराध दर में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आ सकती है। राँची में नशीली दवाओं से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने की सलाह दी जाती है।
ज्ञात हो कि एनसीबी-सुप्रीन्टेंडेंट ऑफ पुलिस लुंखो लाल, ईंटेलीजेंश ऑफिसर-एनसीबी-राकेश गोस्वामी ने उपस्थि बच्चों को नशा से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नशील पदार्थों के सेवन से होनेवाली हानियों के बारे में बताये तथा संबंधित सजा के बारे में विस्तृत चर्चा किये।