जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ अमरजीत सिंह उर्फ कुलदीप उर्फ साहेब उर्फ मारंग बुरू से जुड़े मौत का भय दिखाकर लेवी वसूलने के मामले में सोमवार को चड़ीगढ़ के सीएफएसएल विशेषज्ञ अंजू पठानिया की गवाही दर्ज की गई। एटीएस मामले के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में एटीएस के गवाह चड़ीगढ़ से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और गवाही दर्ज कराई।
मामले में उनकी गवाही अहम है। मामले में अनुसंधान पदाधिकारी समेत अन्य की गवाही पहले ही पूरी हो चुकी है। आतंकवाद निरोधक दस्ता(एटीएस) ने दिनेश गोप के खिलाफ मई 2023 में एफआईआर दर्ज की और अगस्त 2023 में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद दिसंबर 2023 में भादवि की दो धाराओं व सीएलए एक्ट के तहत आरोप तय किया गया। दिनेश गोप 21 मई 2023 से न्यायिक हिरासत में है।