Cyber Fraud: झारखंड समते देश भर में साइबर अपराध की घटना में लगातार बढ़ रही है। जितना पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। उतनी तेजी से विभिन्न तरह के साइबर फ्रॉड की घटना बढ़ रही है। अगर आप इसके शिकार हो गए हैं तो तत्काल साइबर फ्रॉड के हेल्पिंग नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें। समस्या का समाधान किया जाएगा। इसी विषय पर झालसा के निर्देश पर रविवार 14 जुलाई को सिविल कोर्ट के 40 कोर्ट बिल्डिंग स्थित डालसा सभागार में डालसा के बैनर तले सीआईडी झारखंड से समन्वय स्थापित कर साइबर हेल्पिंग नबंर 1930 और धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा, एलएडीसी चीफ, प्रवीण कुमार, एलएडीसी डिप्टी चीफ राजेश कुमार सिन्हा, साईबर थाना से पंकज कुमार, संदीप कुमार, डालसा कर्मचारी एवं सभी कार्यरत पीएलवी उपस्थित थे।
मंच का संचालन श्री कमलेश बेहरा के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि साईबर फॉड की घटना दिन-ब-दिन बढ़ रही है, इसी एवज में यह जागरूकता कार्यक्रम-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रवीण कुमार ने कहा कि आज का जागरूकता-सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन साईबर फॉड से बचने के लिए किया जाता है। साईबर फ्रॉड होने पर कैसे बचा जा सकता है ? इसकी जानकारी सभी को लेना आवश्यक है।
साईबर थाना के संदीप कुमार ने साईबर अपराध प्रकार के बारे में विधिवत जानकारी दी। उन्होंने साईबर क्राइम किसे कहते है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर क्राइम कम्प्यूटर के माध्यम से किया जाता है और बड़े-बड़े लोगों को ठगा जाता है। आये दिन झारखंड में इस तरह की घटना बढ़ रही है। जामताड़ा में इसकी अधिकता देखी जा रही है। उन्होंने फिनांसियल फ्रॉड, युपीआई संबंधित फ्रॉड, मैसेज संबंधित फ्रॉड, सोशल मीडिया संबंधित फ्रॉड, डिजिटल एरेस्टिंग फ्रॉड, फेक एकाउंट फ्रॉड, स्क्रीन सेयरिंग फ्रॉड, वाट्सएप, वीडियो कॉल फ्रॉड, एटीम क्लोनिंग फ्रॉड, ओ.एल.एक्स फ्रॉड के संबंध में विधिवत प्रशिक्षण उपस्थित लोगों दिया।
साईबर थाना से आये संदीप कुमार ने साईबर फ्रॉड से किस तरह से बचा जाय इसकी जानकारी दी। उन्होंने साईबर हेल्पिंग नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर शिकायत करने की सलाह और जानकारी दी। अंत में डालसा सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और उपस्थित सभी पीएलवी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने ब्लॉक एवं पंचायत तथा सुदुरवर्ती गांव में जाकर ग्रामीणों को भी जानकारी देने का निर्देश कार्यरत पीएलवी को दिया। इससे जागरूकता फैलेगी और लोग जागरूक होंगे। साइबर क्राइम से संबंधित पम्पलेट तथा लिफलेट बांटने को डालसा सचिव के द्वारा कहा गया।